Vidhan Parishad Elections: महाराष्ट्र की नौ विधान परिषद सीटों पर चुनाव की तारीख घोषित
महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव 21 मई को होंगे।
मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए चुनाव 21 मई को होंगे।
Elections to the Legislative Council (MLCs) in Maharashtra will be conducted on May 21 in Mumbai: Election Commission of India (ECI) https://t.co/fWQZXcNola
यह भी पढ़ें | Maharashtra Election: बीजेपी और कांग्रेस को चुनाव से पहले झटका, ये नेता हुए NCP में शामिल
— ANI (@ANI) May 1, 2020
चुनाव आयोग ने इन सीटों के लिए चुनाव को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के कारण इन सीटों पर चुनाव पर रोक लगा दी गई थी लेकिन कल महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया था कि इन सीटों के लिए चुनाव कराने की अनुमति दी जाए।
गौरतलब है कि ये सीटें 24 अप्रैल से रिक्त पड़ी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानमंडल के किसी सदन के सदस्य नहीं हैं। ऐसी स्थिति में कोई व्यक्ति केवल छह माह तक की मुख्यमंत्री या मंत्री रह सकता है। अब छह माह की अवधि समाप्त हो रही है इसलिए उनका इस अवधि के बाद दोनों में से किसी एक सदन का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है। सूत्रों के अनुसार कोश्यारी के अनुरोध के तर्कों को देखते हुए आयोग ने चुनाव की मंजूरी दे दी।(वार्ता)
यह भी पढ़ें |
COVID-19 in Maharastra: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 165 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3,081 पर पहुंची