Electoral Bond: SBI की अर्जी के खिलाफ SC में अवमानना याचिका दायर
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के आवेदन को चुनौती देते हुए एक एनजीओ (NGO) ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: चुनावी बॉण्ड के विवरण का खुलासा करने के लिए 30 जून तक का समय मांगने के भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के आवेदन को चुनौती देते हुए एक एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की।
यह भी पढ़ें |
Electoral Bond: SBI को नोटिस, CJI ने पूछा- चुनाव आयोग को दिए डेटा में बॉन्ड नंबर क्यों नहीं है?
यह भी पढें: उच्चतम न्यायालय ने लगाई दिल्ली सरकार को फटकार
यह भी पढ़ें |
एसबीआई ने चुनावी बांड का ब्योरा बंद लिफाफों में चुनाव आयोग को सौंपा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारप्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनजीओ ‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की ओर से अदालत में पेश हुए अधिवक्ता प्रशांत भूषण की अवमानना कार्यवाही शुरू करने संबंधी दलीलों पर संज्ञान लिया।