देश में इलेक्ट्रिक परिवहन का बुनियादी ढांचा होगा और मजबूत, जानिये इस खास योजना के बारे में

डीएन ब्यूरो

टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक परिवहन बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए गुजरात में चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक परिवहन बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए गुजरात में चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद में स्थापित किये गये हैं।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

कंपनी ने कहा, “टॉरेंट पावर ने इलेक्ट्रिक परिवहन (ईवी) क्षेत्र में प्रवेश किया है। शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए चार चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद में स्थापित किये गये हैं। दो और स्टेशन सूरत में स्थापित किए जाएंगे।”

कंपनी ने कहा कि निकट भविष्य में और शहरों में भी ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें | कपिल सिब्बल ने पहलवानों के प्रदर्शन के बीच उठाया ये बड़ा मुद्दा, जानिये क्या कहा

टॉरेंट पावर के निदेशक वरुण मेहता ने कहा कि कंपनी व्यापक स्तर पर किफायती ईवी चार्जिंग नेटवर्क के लिए काम कर रही है।

कंपनी ने ईवी चार्जिंग नेटवर्क विकसित करने के लिए सीमेंस के साथ समझौता किया है।










संबंधित समाचार