Electricity Crisis: दिल्ली पर भी बिजली संकट का साया, सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
दिल्ली में भी आने वाले समय में बिजली का खतरा मंडराने वाला है। जिसे लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नई दिल्लीः दिल्ली में आने वाले समय में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ सकता है। बिजली संकट के संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजधानी को बिजली की आपूर्ति करने वाले बिजली संयंत्रों को पर्याप्त कोयला और गैस देने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया।
यह भी पढ़ें |
Delhi Excise Policy Case: CM केजरीवाल ने ऊपरी अदालत का खटखटाया दरवाजा, इस फैसले को दी चुनौती
पीएम मोदी को लिखी गई चिट्ठी में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि अगस्त और सितंबर के बाद ये लगातार तीसरा महीना है जब बिजली उत्पादन पर असर पड़ रहा है। सीएम केजरीवाल ने चिट्ठी में केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (CERC) की तरफ से बनाए गए नियम का हवाला देते हुए कहा है कि पावर प्लांट को 10 से 20 दिन का कोयले का स्टॉक रखना होता है, लेकिन 5 पावर प्लांट के पास 1 दिन से भी कम का कोयला बचा है। जिसका असर गैस स्टेशन पर पड़ रहा है। अगर ऐसे ही हालात बने रहे तो दिल्ली में भीषण बिजली संकट देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें |
Cyclone Biparjoy: तूफान से प्रभावित लोगों की मदद आगे आए सीएम केजरीवाल, पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया ये निर्देश
दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है पूरे देश में कोयले से चलने वाले पावर प्लांट में कोयले की बहुत कमी है। दिल्ली को जिन प्लांट से बिजली आती है उनमें 1 दिन का स्टॉक बचा है, कोयला बिल्कुल नहीं है। केंद्र सरकार से अपील है रेलवे वैगन का इस्तेमाल कर कोयला जल्द पहुंचाया जाए।