बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहा बिजली विभाग, शिकायत के बाद भी जिम्मेदारों की नहीं टूट रही कुंभकर्णीं नींद

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के धानी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा नगवा के प्राथमिक विद्यालय के समीप खुले में रखा ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। बच्चों को खतरे से बचाने के लिए शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बिजली विभाग से शिकायत की। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

प्राथमिक विद्यालय
प्राथमिक विद्यालय


धानी (महराजगंज): धानी ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा नगवा में बच्चों की जान के साथ बिजली विभाग खिलवाड़ कर रहा है।

प्राथमिक विद्यालय जाने के लिए पगडंडी के रास्ते पर एक बिजली का  ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ें | धानी में बिजली विभाग बेपरवाह, कभी भी नागरिकों की जान ले सकता है जर्जर पोल

खुले में रखे इस ट्रांसफार्मर से खतरे की संभावना और भी बढ़ जाती है। तमाम बार स्कूल के शिक्षकों तथा अभिभावकों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों को लिखित व मौखिक सूचित किया बावजूद इसके स्थिति जस की तस बनी हुई है।

यह भी पढ़ें | प्राथमिक विद्यालय तरकुलवा पहुंची टीम, जानें बच्चों ने क्या बताई प्रमुख बातें

टीचरों ने बताया कि पावर कारपोरेशन के अधिकारियों से इस ट्रांसफार्मर को हटाकर अनियंत्रित लगाने की शिकायत की गई है। अब तक न तो इसे हटाया ही गया और न ही इसे ढका गया।

ट्रांसफार्मर बच्चों के साईज के बराबर है इस कारण इससे कभी भी बडी दुर्घटना घटित हो सकती है। लेकिन अफसर इसे शिफ्ट करने में रूचि नहीं ले रहे हैं। अफसरों की यह लापरवाही किसी दिन बडे हादसे का सबब बन सकती है।  










संबंधित समाचार