पश्चिम बंगाल के झारग्राम में हाथी के हमले में दो लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के झारग्राम जिले में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पश्चिम बंगाल: के झारग्राम जिले में हाथियों के हमले में दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान सुजीत महतो और नमिता महतो के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
West Bengal: पश्चिम बंगाल में हाथी ने किया हमला, हादसे में 2 की मौत
पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब इंदखरा गांव का निवासी सुजीत रात करीब आठ बजे काम खत्म कर जंगल के रास्ते साइकिल से घर लौट रहा था। तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया। यह हाथी अपने झुंड से दूर हो गया था।
अधिकारियों ने बताया कि हाथी ने सुजीत को अपनी सूंड से उठा लिया और उसे सड़क पर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Bengal Election: प्रथम चरण की वोटिंग से पहले ही झारग्राम में पड़ा पहला वोट, 82 साल की बसंती ने भी किया मतदान, जानिये कैसे?
उन्होंने कहा कि इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है।
उनके मुताबिक, इसी तरह की दूसरी घटना मानिकपारा के बलिया गांव में हुई। वहां एक और हाथी ने नमिता को उसके घर के पास इसी तरह से मार डाला।