दुधवा नेशनल पार्क में हाथी की मौत से मचा हड़कंप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
एक तरफ हाथियों की संख्या वैसे ही कम है और दूसरी तरफ सिस्टम की लापरवाही के चलते एक और हाथी की मौत की खबर है। अब अफसर हैं कि बारिश और करंट के मत्थे दोष मढ़ अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने में मशगूल हैं। डाइनामाइट न्यूज़ विशेष:
लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल में एक नर हाथी के दर्दनाक मौत की खबर है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दुधवा कॉरीडोर होते हुए घोला गांव के नजदीक गन्ने के एक खेत में पहुंचे नेपाली हाथी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। हाथी का शव कल सुबह मिला।
अब तक यह साफ नही हो पाया है कि हाथी को करंट बिजली के पोल में करंट उतरने से लगा है या फिर ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से।
यह भी पढ़ें |
उत्तराखंड: कोटद्वार में हाथी के हमले में सिपाही की मौत, दूसरे सिपाही ने इस तरह बचायी अपनी जान
कहा जा रहा है कि बारिश के मौसम में बिजली के खंभे में करंट आ गया और हाथी की करंट लगने से मौत हो गयी तो वहीं दूसरी बात कही जा रही है कि काफी नीचे लगे ट्रांसफार्मर की तरफ हाथी के सूंड के चले जाने की वजह से करंट लगा और मौत हो गई। अब पूरा खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
यह घटना दुधवा टाइगर रिजर्व की सठियाना रेंज से करीब 100 मीटर की दूरी पर पलिया रेंज के बफर जोन में निषादनगर घोला के राजेंद्र प्रसाद के गन्ने के खेत में हुआ। यहीं पर बिजली का ट्रांसफार्मर लगा है। हाथी की उम्र करीब 30 वर्ष की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
Pakistan: आतंकी हमलों से दहला पाकिस्तान, बलूचिस्तान में 15 की मौत , मची चीख-पुकार