जोधपुर: 5 बच्चों समेत 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों के शव बरामद, हत्या की आशंका, जानिये वारदात के पीछे की वजहें

डीएन ब्यूरो

जोधपुर जिले में स्थित देचू के लोड़ता अचलावता गांव में 11 पाकिस्तनी शरणार्थियों के शव बरामद होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। सभी की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

मौके पर जांच में जुटी पुलिस
मौके पर जांच में जुटी पुलिस


जोधपुर: जिले में स्थित देचू के लोड़ता अचलावता गांव में 11 पाकिस्तनी शरणार्थियों के शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला और 5 बच्चे शामिल है जबिक एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है। सभी की हत्या की आशंका जतायी जा रही है। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के मुताबिक यह घटना देचू थाने के लोड़ता क्षेत्र की है। देचू थाना अधिकारी हनुमानाराम मौके पर पहुंचे हैं। सभी मृतक पाकिस्तान से विस्थापित बताए जा रहे हैं और सभी अचलावता गांव में खेती का काम करते थे। सभी मृतक एक ही परिवार के थे। बताया जाता है कि यहां आसपास के गांवों में भी पाकिस्तानी शरणार्थी रहते हैं, जो खेतों में मजदूरी का काम करते हैं।

यह भी पढ़ें | राजस्थान: अस्पताल में मरीज की मौत के बाद चिकित्सक, दो नर्सों को ड्यूटी से हटाया गया

प्रारंभिक जानकारी में यह बात भी सामने आयी है कि इस परिवार की एक बहन पेशे से नर्स है।  बताया जाता है कि रक्षाबंधन के मौके पर वह अपने भाई को राखी बांधने के लिए यहां आई थी। इसके बाद यही रहने लगी। कुछ लोग इस बात का भी शक जता रहे हैं कि शायद इसी बहन ने इन सभी लोगों को जहरीला इंजेक्शन लगाया होगा और बाद में खुद को भी इंजेक्शन लगाकर जान दे दी। 

यह भी पढ़ें | फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखने के लिए कहने पर युवक की बरहमी से पिटाई, जानें पूरा मामला

इसके अलावा जहरीली गैस के रिसाव होने या जहर खुरानी के चपेट में आने से भी मौत की आशंका जताई जा रही है। कीटनाशक खाने से भी मौत होने की बात सामने आ रही है।

मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से भी पूछताछ में जुटी हुई है। राजस्थान के सीमावर्ती गांवों में पाकिस्तान से आए शरणार्थी बड़े पैमाने पर शरण लिए हुए हैं। कई-कई गांव की लगभग पूरी आबादी ही पाकिस्तानी शरणार्थियों की है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करने में जुटी हुई है। 
 










संबंधित समाचार