Elon Musk: ट्विटर को लेकर एलन मस्क का बड़ा ऐलान, ट्विट करने की चुकानी होगी कीमत, साधारण यूजर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं

डीएन ब्यूरो

माइक्रोब्लॉलिंग साइट ट्विटर को खरीदेने के बाद एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर कई आशंकाओं का भी जवाब दे दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

एलन मस्क
एलन मस्क


नई दिल्ली: एलन मस्क द्वारा  माइक्रोब्लॉलिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद कई तरह की आशंकाएं जतायी जा रही थी लेकिन अब मस्क से सभी स्थितियों को सफा कर दिया है। एलन मस्क ने ट्विटर को लेकर एलन मस्क ने बड़ा ऐलान किया है। कॉमर्शियल और सरकारी यूजर्स को ट्विटर की अब कीमत चुकानी होगी। हालांकि साधारण यूजर्स को पहले की ही तरह ट्विटर मुफ्त सर्विस देगा। 

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा है कि इस प्लेटफॉर्म के कॉमर्शियल और सरकारी यूजर को इसके इस्तेमाल के लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। उन्होंने साधारण यूजर को लेकर भी स्थिति साफ कर दी है। मस्‍क ने कहा है कि कैजुअल यूजरों के लिए यह प्‍लेटफॉर्म हमेशा फ्री रहेगा।

यह भी पढ़ें | Elon Musk और Twitter को लेकर अब सामने आई यह बड़ी खबर, पराग अग्रवाल ने किया यह खुलासा

मस्‍क ने लिखा है कि ट्विटर हमेशा कैजुअल यूजरों के लिए मुफ्त बना रहेगा। लेकिन, कमर्शियल और गवर्नमेंट यूजरों को इसकी थोड़ी सी कीमत देनी पड़ सकती है। उन्‍होंने फ्रीमैसन्‍स का जिक्र करते हुए कहा कि आखिरकार उसका पतन अपनी शानदार सेवाओं को लगभग कुछ न लेने के कारण हुआ था।

यह भी पढ़ें | Elon Musk: जानिये एलन मस्क ने कैसे क्रैक की Twitter की डील, फ्री स्पीच को लेकर कही ये बातें

मस्‍क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा है।  मस्क ने ट्विटर में नए फीचर्स जोड़ने की बात भी कही थी। एक ट्वीट करते हुए उन्‍होंने लिखा था कि वह नए फीचर्स, ओपन सोर्स एल्गोरिदम के साथ ट्विटर को पहले से बेहतर प्रोडक्ट बनाना चाहते हैं। ट्विटर में आपार संभावनाएं हैं। वह कंपनी के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।










संबंधित समाचार