Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने जारी किये ये खास निर्देश, घर वापसी के लिये तत्काल करें संपर्क

डीएन ब्यूरो

रूस के हमलों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास ने खास निर्देश जारी किया है। सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को तत्काल भारतीय दूतावास से संपर्क करने के निर्देश दिये है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के तेज प्रयास (फाइल फोटो)
यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को वापस लाने के तेज प्रयास (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए सरकार समेत हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास ने खास निर्देश जारी किये हैं। यूक्रेन में फंसे भारतीयों से तत्काल भारतीय दूतावास से संपर्क करने को कहा है, ताकि सभी लोगों को सकुशल वापस भारत लाया जा सके। आज आपरेशन गंगा फ्लाइट के अंतिम चरण की शुरुआत की जा रही है।

हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास ने बताया कि आज आपरेशन गंगा फ्लाइट के अंतिम चरण की शुरुआत की गई है। अपने स्वयं के आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे हंगरी,राकोजी UT 90, बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें। 

यह भी पढ़ें | Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस की बमबारी जारी, बिगड़ते हालातों के बीच कीव से शिफ्ट हुआ भारतीय दूतावास, जानिये कुछ बड़े अपडेट

हंगरी में स्थित भारतीय दूतावास यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और नागरिकों के लिये दो ट्विट करते हुए खास निर्देश जारी है। इसमें भारतीय नागरिकों के दूतावास से संपर्क करने समेत जरूर निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें | महराजगंज की बेटी प्रियांशी फंसी थी यूक्रेन में, युद्ध के बीच इस तरह सकुशल लौटी दिल्ली

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच 11वें दिन के बाद भी युद्ध जारी है। दोनों देशों के बीच स्थिति लगातार बिगड़ती ही जा रही है। अभी भी वहां कई भारतीय छात्र और नागरिक फंसे हुए है, जिनको स्वदेश वापस लाने का लिए गंगा अभियान चलाया जा रहा है।










संबंधित समाचार