ज़िम्बाब्वे में एमर्सन मनांगाग्वा ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव

डीएन ब्यूरो

जिम्बाब्वे में सोमवार को हुए राष्ट्रपति चुनावों के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। वर्तमान राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा चुनाव जीत गये है। चुनाव आयोग ने उनके चुनाव जीतने की घोषणा की है। पूरी खबर..

जीत के बाद खुशी जताते एमर्सन मनांगाग्वा
जीत के बाद खुशी जताते एमर्सन मनांगाग्वा


हरारे: जिम्बाब्वे में राष्ट्रपति चुनावों में वर्तमान राष्ट्रपति एमर्सन मनांगाग्वा चुनाव जीत गये है। मनांगाग्वा को 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले। जिम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने मनांगाग्वा के चुनाव जीतने की घोषणा की। जिम्बाब्वे में सोमवार को राष्ट्रपति के चुनाव हुए थे। 

 

यह भी पढ़ें | कानपुर में रामनाथ कोविंद की जीत के लिए महापंडितों ने किया हवन

 

यह भी पढ़ें | राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी..

जिम्ब्बावे के चुनाव आयोग के प्रमुख के मुताबिक मनांगाग्वा को 50.8 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे मुख्य प्रतिद्वंदी नेलशन चामीसा को 44.3 प्रतिशत वोट मिले। आयोग ने मनांगाग्वा के चुनाव जीतने की घोषणा की। 

मनांगाग्वा जल्द ही जिम्ब्बावे के नये राष्ट्रपति पद के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।










संबंधित समाचार