महराजगंज: गाड़ी सर्विसिंग कराने गए ग्राहक की शटर बंद करके जमकर पिटाई, मुकदमा दर्ज, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

गाड़ी सर्विसिंग कराने गए ग्राहक को एक एजेंसी के कर्मचारियों ने जमकर पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरी खबर

सदर कोतवाली का फोटो (फाइल)
सदर कोतवाली का फोटो (फाइल)


महराजगंज: जनपद में गाड़ी सर्विसिंग करने वाली एक मशहूर कंपनी की एजेंसी के मैनेजर और वर्कशॉप स्टाफ पर एक ग्राहक के साथ मारपीट करने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित में इस संबंध में मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: दो पक्षों में खूनी संधर्ष, जबरदस्त मारपीट में कई लोग घायल, जानिये पूरे विवाद की कहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मारपीट का यह मामला सदर कोतवाली के गौनरिया बाबू का है। बताया जाता है कि  गत दिनों सदर नगर पालिका के अशोक नगर निवासी सोनू पुत्र छठठी लाल अपनी स्कूटी की सर्विसिंग के लिए हीरो होंडा कंपनी की शुभम एजेंसी पर गए, जहां मामूली बात को लेकर एजेंसी के दो कर्मचारियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई का आरोप वर्कशॉप मैनेजर और वर्कशॉप स्टाफ पर है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: ससुराल जा रहे युवक का रोड पर मिला शव, गांव में कोहराम

पुलिस को दी गई तहरीर मे सोनू ने बताया कि वह सर्विसिंग के लिए गाड़ी दिया तो उसे कारवेटर खराब होने की बात कही गई। साथ ही दूसरे दिन गाड़ी ठीक कर बना कर देने को कही गई। दूसरे दिन जब सोनू  गाड़ी लेने गया तो उसने समूचा इंजन खराब पाया। जब एजेंसी से ये शिकायत की तो आरोपी भड़क गये। विवाद के बाद आरोपियों ने शटर बंद करके पीड़ित की धुनाई कर दी।










संबंधित समाचार