National: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों में मुठभेड़, मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित
जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के पुराने इलाके में सुरक्षा बलों की घेराबंदी तथा तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई।
#UPDATE - The operation was launched on a credible police input last night in Kanemazar, Nawakadal, Srinagar. Some exchange of fire took place during night. One Police SOG personnel injured. Firing resumed during search in the morning and the operation continues: J&K Police https://t.co/u9VjS25Byh
यह भी पढ़ें | National: पुलवामा में आतंकवादियों की धरपकड़ के लिये तलाशी अभियान, इंटरनेट निलंबित
— ANI (@ANI) May 19, 2020
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर राज्यपुलिस के विशेष अभियान दल और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने मंगलवार को तड़के दो बजे श्रीनगर में नवाकदल की घनी आबादी वाले कनेमजार क्षेत्र में कासो शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब एक लक्षित मकान की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छूपे हुए आतंकवादियों ने स्वाचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाई।
यह भी पढ़ें |
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के भाग निकलने की कोशिश का नकाम करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के जवान मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने कहा, ' अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।'
सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर सुरक्षा कारणों से मोबाइल इंटरनेट सेवा स्थगित कर दी गई है। (वार्ता)