Ranchi: रांची के पास सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

डीएन ब्यूरो

रांची के बाहरी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

सुरक्षाबलों नक्सलियों के बीच मुठभेड़
सुरक्षाबलों नक्सलियों के बीच मुठभेड़


रांची: रांची के बाहरी इलाके में  सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के पांच सदस्यों के बुडमू थाना क्षेत्र के एक जंगल में होने की गुप्त सूचना के आधार पर दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बाद नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक (रांची-ग्रामीण) नौशाद आलम ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हालांकि, नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए।’’

उन्होंने कहा कि इलाके से एक राइफल और कुछ कारतूस बरामद किए गए हैं। आलम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें | Encounter in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर










संबंधित समाचार