कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना का एक जवान शहीद
कश्मीर के कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच आज मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक जवान बलिदान हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: दक्षिणी कश्मीर में कुलगाम के अंतर्गत मोडरगाम में आज सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान एक जगह छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी जवानों ने भी जवाबी फायर की। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां वह बलिदान हो गए।
यह भी पढ़ें |
Jammu Kashmir: कुलगाम में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में खुंखार आतंकवादी ढेर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया। उन्होंने बताया कि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।
कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर जुटे हैं।
यह भी पढ़ें |
National: कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर