Encounter in Punjab: फरीदकोट में कुख्यात बदमाश गगनी पुलिस मुठभेड़ में घायल, जानें पूरा मामला
पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने एक ऑपरेशन के तहत कुख्यात बदमाश गगनदीप सिंह उर्फ गगनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 केस दर्ज हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। कुख्यात बदमाश गगनदीप सिंह उर्फ गगनी को गिरफ्तार किया है। गगनी, जो जैतो के अंबेडकर नगर का निवासी है, के खिलाफ आर्म्स और एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, इस एनकाउंटर की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना गरुवार तड़के में उस समय हुई जब क्षेत्र में नाकेबंदी की गई थी। पुलिस ने जब स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार गगनी को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिससे गगनी घायल हो गया।
यह भी पढ़ें |
पंजाब: शंभू और खनौरी सीमा 13 महीने बाद खाली, राजमार्ग खुलने की संभावना; जानें अब क्या होगी किसानों की रणनीति?
घायल गगनी को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया है। गगनी पर विभिन्न अपराधों में लिप्त रहने का आरोप है और वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
पुलिस ने इस एनकाउंटर को एक बड़ी सफलता बताया है, अधिकारियों ने कहा कि ऐसे कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होती रहेगी।
यह भी पढ़ें |
Employment News: पंजाब पुलिस ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानिये आवेदन समेत अन्य डिटेल