Engineering Entrance Exam: शौचालय ब्रेक के बाद जेईई-मेन अभ्यर्थियों की फिर से तलाशी, बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शौचालय के लिए ब्रेक लेने के बाद फिर से जामातलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को शौचालय के लिए ब्रेक लेने के बाद फिर से जामातलाशी और बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि अधिकारियों, परीक्षकों, स्टाफ सदस्यों और जलपान परोसने में मदद करने वालों को भी इसी प्रक्रिया से गुजरना होगा। एनटीए निदेशक सुबोध कुमार सिंह ने बताया, ‘‘इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अनुचित साधनों के इस्तेमाल या छद्म उपस्थिति का एक भी मामला न हो। हमारे पास पहले से ही सख्त तंत्र हैं, लेकिन विचार यह सुनिश्चित करना है कि ऐसी एक भी घटना न हो।’’
वर्तमान में, प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की जांच की जाती है और बायोमेट्रिक उपस्थिति भी दर्ज की जाती है। सिंह ने कहा, ‘‘यही प्रक्रिया आगे चलकर अन्य परीक्षाओं के लिए भी लागू की जाएगी।’’
यह भी पढ़ें |
Download JEE Main 2021 Information Brochure PDF: जेईई मेन 2021 का पूरा ब्राउशर जारी, यहां से कर सकते हैं डाउनलोड
संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) और भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) जैसे केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षा है। मेधा सूची के शीर्ष 20 प्रतिशत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा जेईई (एडवांस्ड) में बैठने के लिए पात्र हो जाते हैं।
जेईई (मेन)-2024 13 भाषाओं-अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी। कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 24 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। परिणाम 12 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
एनटीए की परीक्षा के लिए इस बार 12.3 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराए हैं। द्वि-वार्षिक परीक्षा का दूसरा संस्करण अप्रैल में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
JEE Mains Result 2022 Declared: जेईई मेन रिजल्ट घोषित, देखिये टॉपर्स की लिस्ट