UP: एटा में भाजपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का कार्डियक अटैक से निधन

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कासगंज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया है। बताया जाता है कि कार्डियक अटैक के कारण उनका निधन हुआ। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

एटा जिला अस्पताल में विधायक के निधन पर पहुंच रहे समर्थक और परिजन
एटा जिला अस्पताल में विधायक के निधन पर पहुंच रहे समर्थक और परिजन


एटा: उत्तर प्रदेश में कासगंज की अमांपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का निधन हो गया है। बताया जाता है कि उनकी कार्डियेक अटैक के कारण उनका निधन हुआ। उनका निधन एटा के जिला रअस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। विधायक की मौत की खबर से अस्पताल में उनके समर्थकों और परिजनों का पहुंचने का सिलसिला जारी हो गया है। क्षेत्र में शोक की लहर है।

विधायक के निधन की खबर पर अस्पताल पहुंचे परिजन

डाइनामाइट न्यूज के एटा संवाददाता के मुताबिक विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, उन्हें तत्काल इलाज के लिये एटा के ही हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

अस्पताल पहुंचते समर्थक

जिला अस्पताल में बीजेपी नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। विधायक की मौत की खबर सुनकर उनके परिजन और समर्थकों में शोक की लहर है।

देवेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

देवेन्द्र सिंह को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व गवर्नर कल्याण सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं का बेहद करीबी माना जाता है। उन्होंने पहली बार राष्ट्रीय क्रांति पार्टी से चुनाव लड़ा और सोरों विधान सभा क्षेत्र से बसपा के प्रत्याशी बाबूराम कश्यप को 185 मतों से पराजित कर उपचुनाव जीता। सोरों विधान सभा समाप्त होने के पश्चात उन्होंने अमांपुर विधान सभा क्षेत्र से दो बार भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की और विधान सभा पहुंचे। विधायक देवेंद्र सिंह जमीनी नेता रहे। उनका जनता व कार्यकर्ताओं से सीधा जुड़ाव रहा।
  
विधायक देवेन्द्र सिहं के शव को उनके परिजनों द्वारा अमापुर विधान सभा क्षेत्र स्थित अपने गांव हाजीपुर ले जाया गया। 

यह भी पढ़ें | कासगंज: पीपल के पेड़ के नीचे दबने से छात्रा की हुई मौत, घरवालों ने मचाया कोहराम










संबंधित समाचार