एटा: जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार में फायरिंग और मारपीट, गोली लगने से दो लोग घायल
जमीन के विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमकर फायरिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। फायरिंग में दो लोग घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
एटा: जनपद की कोतवाली जैथरा क्षेत्र में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद लायसेंसी असलाह से फायरिंग भी की गई, जिसमें रिश्ते के ताऊ ने अपने भतीजे व भतीजी के ऊपर गोली चला दी। छर्रा लगने से भतीजे व भतीजी दोनों घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिये पुलिस ने जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें |
फ़तेहपुर: अवैध हथियार से लैश दबंगों ने की जमकर मारपीट, चले लाठी-डंडे, आधा दर्जन लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि मामला जैथरा के नगला भूड़ का है, जहाँ एक ही परिवार की जमीन है। जमीन का बंटवारा अभी नही हुआ है। एक भाई द्वारा दूसरे भाई के हिस्से पर कब्जे का प्रयास किया जा रहा था। जिसका विरोध उसके भतीजे द्वारा किया गया।
जमीन को लेकर हुए विवाद में पहले मारपीट और बाद में फायरिंग की घटना घटित हुई है। जिसमें 2 लोग गोली लगने से घायल हो गये है। दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस घटना से संबंधित सभीआरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है।
यह भी पढ़ें |
मामूली कहासुनी में फायरिंग: एक की मौत