Crime: फिर यूपी में महिला वकील की हत्या, एटा में नूतन यादव के मुंह में दागी पांच गोलियां
पुलिस लाइन परिसर में उनके आवास पर पांच गोलियां मारी गई। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से पांच कारतूस के खोखे बरामद किए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है लेकिेन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
एटा: जिला एटा में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए अज्ञात बदमाशों ने पुलिस लाइन परिसर में एक सरकारी वकील नूतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी है। वह जलेसर की कोर्ट में कार्यरत थीं। थाना परिसर में हुई हत्या से आम लोग ही नहीं पुलिस भी सकते में हैं। घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं अधिवक्ताओं में घटना को लेकर जबरदस्त आक्रोश है।
यह भी पढ़ें: ‘डाइनामाइट न्यूज़ यूपीएससी कॉन्क्लेव 2019’: आईएएस परीक्षा से जुड़ा सबसे बड़ा महाकुंभ
अविवाहित महिला सहायक अभियोजन अधिकारी नूतन यादव सरकारी पुलिस क्वार्टर में पिछले एक साल से रह रही थी। कल देर रात को अज्ञात बदमाशों ने उनके मुंह में असलहे को घुसाकर पांच गोलियां दाग दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बेटे के हत्यारों को साल भर में भी नहीं गिरफ्तार कर पाई पुलिस
यह भी पढ़ें: पीड़िता के बाद अब वकील को एयरलिफ्ट किया जाएगा AIIMS
घटना का खुलासा तब हुआ जब काम करने वाली आया ने घर का दरवाजा खोला तो घर में नूतन यादव का शव पड़ा हुआ था। उसने आसपास के लोगों ने बताया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पड़ताल शुरू कर दी है। अलीगढ़ मंडल के डीआईजी डॉक्टर प्रितेन्दर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के जल्द खुलासे के लिए एसएसपी स्वप्निल ममगाई को निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: KGMU व RMLमें कर्मचारियेां की हड़ताल से OPD ठप, भटकते रहे मरीज
यह भी पढ़ें |
Crime: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटके मिले युवक युवती के शव, मचा हड़कंप
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले महिला अधिवक्ता दरवेश की हत्या के बाद आज एटा में सरकारी अधिवक्ता की हत्या से अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है।