इटावा: लाख कोशिशों के बाद भी स्‍कूल तक पहुंचने का रास्‍ता नहीं, बच्‍चे परेशान

डीएन ब्यूरो

इटावा के जसवंतनगर के गांव आलमपुर नरिया के नगला नरिया में पूर्व माध्‍यमिक स्‍कूल तक जाने के रास्‍ते में पानी भरा रहता है। बरसात के बाद सूखे के दिनों में घास फूस उग आती है लेकिन कोई साफ सफाई नहीं की जाती है। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..



इटावा: जिले के जसवंतनगर के ग्राम पंचायत आलमपुर नरिया के नगला नरिया में पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्थित है। जिसके लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। स्कूल के चारों तरफ बाउंड्री नहीं है। 

यह भी पढ़ें: यूपी के डीजीपी ओपी सिंह का स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की की बरामदगी पर बयान आया सामने

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: बरेली में स्कूल से गायब हुई कक्षा की छात्रा, इलाके में मचा हड़कंप

आवारा जानवर स्कूल के अंदर आ जाते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्कूल के लिए जो रास्ता है वो भी कच्ची सड़क है। जिस पर कीचड़ व घास है। जिससे अध्यापक व छात्र-छात्राएं को स्कूल में जाने पर बहुत बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: बड़ी ख़बर: स्वामी चिन्मयानंद मामले में गायब लड़की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से ठीक पहले राजस्थान में मिली

यह भी पढ़ें | नकल की टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार

स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है हमने कई बार शिकायत की है लेकिन आज तक स्कूल के लिए बाउंड्री का प्रस्ताव पास नहीं पास हुआ है। न ही रास्‍ते के लिए कोई उचित इंतजाम किया गया है। हमारे स्कूल में फर्नीचर की पूर्ण रूप से व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से आधे छात्र-छात्राएं जमीन पर टाट बिछाकर बैठते हैं स्कूल के अध्यापक कहना है।










संबंधित समाचार