इटावाः हत्या मामले में ढाई साल से फरार 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
ढाई साल पहले हत्या व लूट मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किये। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
इटावाः हत्या व लूट मामले में ढाई साल से फरार चल रहे एक 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास एक तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस समेत एक चोरी की बाइक बरामद की। वैदपुरा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम ने राय नगर में वाहन जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सौरभ उर्फ सुनील पुत्र जगदीश है, जो गांव सैफ पुरा थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने जनपद आगरा में रहने वाले रोहित कुमार की ढाई साल पहले हत्या की थी। मामले में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इसी मामले में सौरभ ढाई सालों से फरार चल रहा था।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: अवैध संबंध के कारण हुई थी शिक्षक की हत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित किया था। बीती रात वेद पुरा थाना क्षेत्र के राय नगर तिराहे में वाहनों की जांच के दौरान जब पुलिस ने एक युवक को बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो वह सौरभ निकला। इसके बाद ढाई साल पहले की गई हत्या का मामला खुलकर सामने आया।