यूपी में अचानक बरसने लगे नोट.. बटोरने लगे लोग तो पहुंच गयी पुलिस
यूपी के एक शहर में अचानक सड़क पर नोटों की बारिश से खलबली मच गई। हजारों की संख्या में गिरे नोटों को उठाने में ग्रामीणों ने फटाफट बटोर लिया। वहीं नोटों के सड़क पर बिखरे होने की सूचना से पुलिस में भी खलबली मच गई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
इटावा: इटावा में इन दिनों बारिश का टोटा पड़ा हुआ है लेकिन नोटों की बारिश हो रही है। शनिवार को इटावा जिले के बसरेहर क्षेत्र में राहिन रोड पर तकरीबन चार किलोमीटर तक हजारों की संख्या में नोट पड़े थे। जिन्हें आस पास के इलाके में रहने वाले लोागों ने बटोर लिया।
यह भी पढ़ें |
इटावा: छापेमारी में पुलिस ने पकड़े पांच सेक्स रैकेट, पति खुद पत्नी के लिए लाता था ग्राहक
10 रुपये से लेकर 20, 50, 100 तक के फटे नोट बिखरे पड़े थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नोटों के ढेर में नोटबंदी के बाद चलन में आए 50 के नोट भी थे। जिस मार्ग पर नोट मिले हैं वह सैफई हवाई पट्टी होते हुए आगरा की ओर जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता आमतौर पर अवैध कारोबार करने वाले इस्तेमाल करते हैं।
यह भी पढ़ें |
इटावा: पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश, नगदी समेत बरामद
हालांकि पुलिस सूत्रों की मानें तो ऐसा माना जा रहा है कि सुबह के समय कोई ऐसा वाहन इन नोटों को लेकर के इस मार्ग से गुजरा होगा। जिसका त्रिपाल पेड़ों में उलझकर फट गया होगा जिससे वाहन में भरे हुए नोट सड़क पर फैल गए होंगे।
वहीं पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है कि नोट आखिर आए कहां से। स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी अब तक इन नोटों को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि उच्च स्तर पर अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। जांच पूरी होने के बाद ही नोटों के यहां पर पहुंचने और इस हालत में सड़क पर बिखरने की वजह का पता चल सकेगा।