इटावा: बिजली ठीक करने पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत, गांव में कोहराम

डीएन संवाददाता

जिले के ताखा तहसील के ग्राम लहाटीया समथर में एक युवक को बिजली ठीक करने के लिये पोल पर चढ़ने की कीमत जान गवांकर चुकानी पड़ी। करंट लगने से युवक पोल से नीचे गिर पड़ा और बेहोश हो गया। पूरी खबर..

करंट लगने  से चित हुआ युवक
करंट लगने से चित हुआ युवक


इटावा: ताखा तहसील के ग्राम लहाटीया समथर में शनिवार की सुबह उस समय कोहराम मच गया, जब बिजली ठीक करने के लिये पोल पर चढ़े एक युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। युवक करंट लगने के कारण पोल से जमीन पर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | एटा: करंट लगने से युवक की मौत, जनता में विद्युत विभाग के खिलाफ बारी आक्रोश

जानकारी के मुताबिक ग्राम लहाटीया समथर निवासी नारायण सिंह पुत्र राम चन्द्र (25) को शनिवार सुबह सौरभ सिंह चौहान पुत्र श्याम सिंह नगला भिखारीदास ने अपने गांव में लाइट ठीक करने के लिए बुलाया था। नारायण सिंह मकान के सामने पोल पर चढ़ कर लाइट सही कर रहा था तभी वह आचानक ऊपर से गिर पड़ा और बेहोश हो गया। बेहोशी की हालत में उसे इटावा अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें | इटावा: भंडारा वितरित कर रहे युवक की करेंट लगने से मौत, इलाके में हड़कंप

युवक की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।










संबंधित समाचार