इथोपियन एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 150 से ज्‍यादा लोगों की मरने की आशंका अदिस अबाबा

डीएन ब्यूरो

उड़ान संख्‍या ईटी 302 के लिए उड़े विमान में 149 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे। उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


इथोपियइथोपियन एयरलाइंस का एक विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया। हादसे में 150 से अधिक लोगों की मारे जाने की आशंका है।

एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई है कि बोइंग 737-800 मैक्‍स विमान रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे इथोपिया की राजधानी से अदिस अबाबा से केन्‍या नैरोबी के लिए उड़ा था। बोले अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इसका संपर्क टूट गया था। इसके बाद से ही विमान ही खोज की जा रही थी।

विमान में 149 यात्री और आठ क्रू मेंबर सवार थे। वहीं प्रधानमंत्री आबी अहमद ने मरने वाले परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

यह भी पढ़ें | इस वजह से इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, यात्री हुए परेशान










संबंधित समाचार