भारत में 10 साल बाद यूरोपीय चैलेंज टूर की वापसी
भारतीय गोल्फरों को अब यहां केजीए गोल्फ कोर्स पर लगातार दो यूरोपीय चैलेंजर टूर टूर्नामेंट खेलने का मौका मिलेगा।
![भारत में 10 साल बाद यूरोपीय चैलेंज टूर की वापसी](https://static.dynamitenews.com/images/2023/03/22/european-challenge-tour-returns-to-india-after-10-years/641b0e7f423e1.jpg)
बेंगलुरू: भारतीय गोल्फरों को अब यहां केजीए गोल्फ कोर्स पर लगातार दो यूरोपीय चैलेंजर टूर टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
भारत और पाक के बीच सैफ फुटबॉल चैम्पियनशिप के दौरान दिखा खास नजारा, जानिये पूरा अपडेट
इन दो में में से 300,000 डॉलर पुरस्कार राशि का पहला टूर्नामेंट ‘डंकन टेलर ब्लैक बुल चैलेंज’ गुरूवार को यहां शुरू होगा जिसमें भारत के ज्यादातर स्टार गोल्फर हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें |
Amateur Asia Pacific Championship: अवनी संयुक्त 24वें और निश्ना संयुक्त 35वें स्थान पर
यूरोपीय चैलेंज टूर 10 साल बाद भारत में वापसी कर रहा है।