Maharajganj: एक महीने बाद भी चोरी हुई बाइक का कोई सुराग नहीं, CCTV फुटेज के बावजूद पुलिस के हाथ खाली

डीएन संवाददाता

फरेंदा थाना क्षेत्र से चोरी हुई बाइक का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

बाइक चोरी से परेशान पीड़ित
बाइक चोरी से परेशान पीड़ित


महराजगंज: जनपद के फरेंदा थाना क्षेत्र से चोरी हुई प्लैटिना मोटर साइकिल (UP 56 Z 8320) को एक महीना हो चुका है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वाहन स्वामी रमेश सिंह चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन न तो बाइक बरामद हुई और न ही चोरों का कोई पता चल पाया है।

पीड़ित की गुहार, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन

यह भी पढ़ें | फरेंदा पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पीड़ित परिवार लगातार पुलिस से न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में भी पुलिस की निष्क्रियता को लेकर नाराजगी बढ़ रही है।

जांच सिर्फ कागजों तक सीमित?

सूत्रों के माने तो पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद लेने की बात कही थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें | फरेंदा में एक होटल की जांच, पुलिस को नहीं मिला कोई संदिग्ध

क्या पुलिस अब भी जागेगी?

बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब सवाल उठता है कि आखिर कब तक पीड़ितों को न्याय का इंतजार करना पड़ेगा।










संबंधित समाचार