Nagaur: 8 बार पलटी एसयूवी, पांचों सवार सुरक्षित, मुस्कुराकर बोले, "चाय पिला दो"
राजस्थान के नागौर में 8 बार पलटी एसयूवी पलटने के बाद भी उसमें सवार पांच लोगों को खरोच तक नहीं आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
नागौर: राजस्थान के नागौर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी। यहां एक कार भयानक हादसे का शिकार हो गई और देखते ही देखते गाड़ी 8 बार पलट गई, लेकिन कुदरत का करिश्मा देखिये गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को खरोंच तक नहीं आई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, नागौर में नागौर-बीकानेर हाईवे पर एक तेज रफ्तार एसयूवी बड़े हादसे का शिकार हो गई। यहां होंडा एजेंसी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटने लगी और कई बार पलटी मारते हुए एजेंसी के गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट टूट गया और गाड़ी रुक गई। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन हैरान करने वाली बात यह रही कि गाड़ी में सवार सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित बच गये।
यह भी पढ़ें |
Lakhimpur Kheri: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
हादसे के दौरान पलटती गाड़ी से आग की लपटें भी उठती दिखीं, जिससे एक पल को ऐसा लगा कि गाड़ी में आग लग गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और वीडियो अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
मुस्कुराकर बोला चाय पिला दो
इस हादसे के दौरान गाड़ी में सवार एक व्यक्ति उछलकर बाहर जा गिरा। उठते ही वह सीधा एजेंसी की ओर चला गया। इसके बाद गाड़ी में सवार बाकी चार लोग भी सुरक्षित बाहर निकल आये। एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि सभी सवार पूरी तरह सुरक्षित थे। अंदर आते ही उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "चाय पिला दो।"
यह भी पढ़ें |
भगवान की दुआ है...वरना यूपी के कुशीनगर से बिहार के सिवान तक मचती चीख पुकार