महराजगंज में शाम हुई सुहानी, तेज आंधी के साथ शुरू हुई बारिश, 40 से घटकर पारा पहुंचा 34 डिग्री
सुबह से ही तेज गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल रहा। शाम को सात बजे आसमान में बिजली कड़कने के साथ तेज आंधी ने लोगों को राहत पहुंचाई। करीब पंद्रह मिनट की आंधी के बाद तेज बारिश होने लगी। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद में सुबह से गर्मी के तापमान में लगातार इजाफा होता गया। 40 डिग्री के पारे के कारण दिनभर भीषण गर्मी से लोग तर बतर दिखाई दिए।
गुरूवार की शाम करीब सात बजे जब आसमान में बिजली की चमक दिखाई दी तो लोगों ने एहसास किया कि कहीं बारिश हो रही है।
पलक झपकते ही तेज आंधी चलने लगी।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मौसम ने बदला करवट, राहत की बारिश ने तपती गर्मी से दिलाई निजात, किसानों के चेहरे खिले
तब भी लोगों को भरोसा नहीं था कि बारिश होगी।
करीब पंद्रह मिनट की आंधी के साथ बादलों की गडगडाहट और तेज बारिश ने अपनी दस्तक दी।
7 बजकर 47 मिनट तक बिजली की चमक के साथ बारिश का क्रम जारी रहा।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: खोखले विकास की पोल खोलने वाली बारिश ने दी गर्मी से राहत