दिल्ली का कोना-कोना होगा जगमग , लगाई जाएंगी 70,000 स्ट्रीट लाइट,जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राष्ट्रीय राजधानी में 70,000 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दे दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

लगाई जाएंगी 70,000 स्ट्रीट लाइट
लगाई जाएंगी 70,000 स्ट्रीट लाइट


नयी दिल्ली: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने  राष्ट्रीय राजधानी में 70,000 अतिरिक्त स्ट्रीट लाइट लगाने को मंजूरी दे दी है। 

यह भी पढ़ें | LG और केजरीवाल सरकार में ठनी, सौरभ भारद्वाज ने कहा,उपराज्यपाल के पास धनराशि को मंजूरी देने का कोई अधिकार नहीं

अधिकारियों ने बताया कि ये 70,000 स्ट्रीट लाइट उन 2.1 लाख स्ट्रीट लाइट के अलावा होंगी जिन्हें आम आदमी पार्टी (आप) नीत सरकार ने पूर्व में दिल्ली में लगाने का लक्ष्य रखा है।

यह भी पढ़ें | दिल्ली में नौकरशाही संबंधी विवाद जारी, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने LG से की ये नई अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी को अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित बनाने वाले एक और ऐतिहासिक फैसले में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार मुख्यमंत्री स्ट्रीट लाइट योजना के तहत दिल्ली के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में 70,000 स्ट्रीट लाइट लगाने वाली है।’’










संबंधित समाचार