DN Exclusive: पकड़ी में रफ्तार नहीं पकड़ सकी 'हर घर नल, हर घर जल' योजना, जानिये क्यों हुई फ्लॉफ
महराजगंज जनपद में वर्ष 2019 में पकड़ी ग्रामसभा में पानी की टंकी का निर्माण कार्य वर्ष 2020 में पूरा करा लिया गया। पर आज तक हर घर नल जल योजना यहां पर कागजों में सिमट कर रह गई है। पढें डाइनामाइट न्यूज की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
पकड़ी (महराजगंज): हर घर नल, हर घर जल योजना पकड़ी ग्रामसभा में पूरी तरह फ्लॉप चल रही है।
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने रविवार को पकड़ी ग्रामसभा में लाखों की लागत से तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार पानी की टंकी और नागरिकों को मिलने वाली इसकी सुविधाओं का जायजा लिया। जिस पर तमाम चौंकाने वाले तथ्य उभरकर सामने आए।
4800 की आबादी प्रभावित
पकड़ी ग्राम सभा में भले ही तीन वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनकर तैयार हो गई हो किंतु आज तक यहां के 4800 लोगों की आबादी शुद्ध पेयजल को तरस रही है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: वन दारोगा समेत सात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा, जानिए पूरा कारनामा
नागरिकों में रोष
स्थानीय नागरिकों ने डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कभी कभार आसपास के लोगों को पानी मिल जाता है। लेकिन अधिकतर दिन हमें हैंडपंप के सहारे पानी भरना पड़ रहा है।
खुले में पडे पाइप
पानी की टंकी के बाहर खुले में पाइप पडे हुए हैं, जिसका कोई वारिश नहीं है। ऐसे में यदि चोरी हो जाएं तो आखिर इसका जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा।
प्रधान को नहीं मालूम
पकड़ी के ग्राम प्रधान इंद्रमणि वर्मा ने बताया कि पानी की टंकी से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। अधिकतर पाइप लीकेज हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। संवाददाता के पूछने पर इन्होंने बताया कि हमें नहीं मालूम कि कितने घरों में पेयजल के कनेक्शन दिए गए हैं। ठेकेदार भी हमें सूची उपलब्ध नहीं करा रहे।
यह भी पढ़ें |
बच्चों ने किए रंगारंग प्रोग्राम, जानें किस अनोखी प्रतिभा को मिला ये बड़ा सम्मान
ठेकेदार के पास और भी हैं कई काम
कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार गोंडा, बहराइच में भी कार्य करा रहे हैं। पकड़ी मेें आज भी आधा अधूरा कार्य पड़ा हुआ है जिसकी सुधि लेने वाला कोई जिम्मेदार नहीं है।