EVM Security in UP: मऊ में ईवीएम की पहरेदारी करने पहुंचे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता

डीएन ब्यूरो

यूपी के मऊ में रविवार रात को इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता ईवीएम की रखवाली करने पहुंचे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: लोक सभा के अंतिम चरण का मतदान 2 जून को संपन हो गया है। वोटों की गिनती 4 जून को होगी। चुनाव परिणाम में गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं रात में ईवीएम की रखवाली करने  बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी के मतगणना स्थल पहुंचे। 

यह भी पढ़ें | UP Election 7th Phase Voting: यूपी में अंतिम चरण की वोटिंग के बीच मऊ के मधुबन में मतदान का बहिष्कार, कई जगहों पर EVM में खराबी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इंडिया गठबंधन ने ईवीएम बदलने की आशंका को लेकर बीजेपी सरकार पर गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया। लिहाजा उन्होंने मतगणना स्थल के गेट के बाहर रखवाली करने का फैसला किया। 

यह भी पढ़ें | मऊ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लेकर किया बड़ा दावा

जानकारी के अनुसार ईवीएम की रखवाली करने के लिए 20 से 25 कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जो रात में 8 - 8 घंटे की ड्यूटी देंगे। इसमें कांग्रेस की पीसीसी सदस्य व प्रवक्ता सहित सपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। 
 










संबंधित समाचार