हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में आबकारी विभाग ने नष्ट की 14,500 लीटर अवैध शराब
हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग ने सिरमौर जिले के टोका नगला जंगल में अवैध शराब बनाने वाली इकाइयों पर छापा मारकर 4.35 लाख रुपये मूल्य की 14,500 लीटर 'लहान' (स्थानीय शराब) को नष्ट किया।
शिमला: हिमाचल प्रदेश के आबकारी विभाग ने सिरमौर जिले के टोका नगला जंगल में अवैध शराब बनाने वाली इकाइयों पर छापा मारकर 4.35 लाख रुपये मूल्य की 14,500 लीटर 'लहान' (स्थानीय शराब) को नष्ट किया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यहां जारी एक बयान में बताया गया कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए, राज्य कर एवं उत्पाद शुल्क के सहायक आयुक्त संदीप अत्री के नेतृत्व में एक विशेष दल ने शुक्रवार को घने जंगल में पांच से छह किलोमीटर भीतर तक तलाशी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज में आबकारी विभाग ने मारा छापा.. पकड़ी अवैध कच्ची शराब
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य शुल्क एवं आबकारी आयुक्त युनूस ने बताया कि अभियान के दौरान दल ने नदी के किनारे स्थित तीन अवैध शराब निर्माण इकाइयों का भंडाफोड़ करते हुए 14,500 लीटर 'लहान' बरामद की। अवैध शराब को हिमाचल प्रदेश उत्पाद शुल्क अधिनियम, 2011 के प्रावधानों के तहत मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए राज्य भर में अवैध शराब निर्माण इकाइयों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें |
हिमाचल प्रदेश में बारिश से संबंधित घटनाओं में 18 लोगों की मौत, 300 से अधिक लोग फंसे