Exclusive Interview: महराजगंज जिले की फरेन्दा निवासी करिश्मा जायसवाल ने कैसे पायी PCS-J में सफलता?
यूपी पीसीएस-जे की परीक्षा में महराजगंज जिले की फरेन्दा निवासी करिश्मा जायसवाल ने शानदार सफलता पायी है। रिजल्ट की घोषणा के बाद सोमवार को वे अपने घर पहुंची, आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही लोगों ने फूल माला पहनाकर ढ़ोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इसके बाद करिश्मा ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ अपने सफलता की कहानी शेयर की।
फरेन्दा (महराजगंज): फरेन्दा नगर पंचायत आनन्दनगर के वार्ड नं 4 में रहने वाले मनोज जायसवाल की पुत्री करिश्मा जायसवाल यूपी पीसीएस जे क्वालीफाई करके के बाद आज अपने घर पहुंची, आनन्दनगर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही लोगों ने फूल माला पहनाकर ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर बधाई दी। पूरे आनन्दनगर में जगह जगह करिश्मा जायसवाल का स्वागत किया जा रहा है।
जिले के साथ-साथ फरेंदा नगर की एक पहचान के रूप में करिश्मा ने जो कर दिखाया वो गर्व वाली बात है। स्थानीय लोग और रिश्तेदार उनकी सफलता की बधाई देने के लिए उमड़कर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: राखी बांधने जा रही महिला को टेंपू ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान महिला की मौत
यह भी पढ़ें: PCS-J 2018 Result: देखें कौन रहा अव्वल और महराजगंज से किसे मिली सफलता
डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में करिश्मा ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा जयपुरिया इंटरमीडिएट कॉलेज से हुई।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: चोर ने फिर लगाई सेंध, चांदी के सिक्के और नकदी ले उड़ा शातिर, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
उसके बाद उन्होंने बीएचयू से ग्रेजुएशन करने के बाद आगे की तैयारी के लिए दिल्ली चली गई। दिन-रात की अथक मेहनत ने आखिरकार रंग ला ही दिया। वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और भाई व अपने टीचरों को देती हैं।