तमिलनाडु में पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट, एक श्रमिक की मौत

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शुक्रवार को एक पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट से 36 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु में पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट
तमिलनाडु में पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट


चेन्नई: तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में शुक्रवार को एक पटाखा बनाने की फैक्टरी में विस्फोट से 36 वर्षीय एक श्रमिक की मौत हो गई। मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये की सहायता देने का निर्देश दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि विरुधुनगर जिले के वेम्बक्ककोट्टई तालुक के पनायदीपपट्टी गांव में स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें | पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में आठ लोगों की मौत, प्रधानमंत्री ने किया राहत का ऐलान

उन्होंने बताया कि मरने वाले श्रमिक की पहचान बी षणमुगराज के तौर पर की गई है।

स्टालिन ने दुख्या जताते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और अधिकारियों को मृतक के परिजनों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया










संबंधित समाचार