रसोई गैस वितरण केंद्र में विस्फोट से दो लोगों की मौत, 6 घायल

डीएन ब्यूरो

एक घरेलू रसोई गैस वितरण केंद्र में जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट....

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कराकस: वेनेजुएला के उत्तरी राज्य मिरांडा में एक घरेलू रसोई गैस वितरण केंद्र में गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ। इस विस्फोट में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें | बलरामपुर: खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में जबरदस्त विस्फोट, एक की मौत, दो जख्मी, क्षेत्र में हड़कंप

धमाके की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि धमाका इकना जोरदार था कि धुएं की लपटे उठते हुए दिखाई दे रहे थे। 

यह भी पढ़ें | UP firecracker factory Blast: यूपी में घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस केंद्र में विस्फोट की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले अक्टूबर महीने में भी इस केंद्र में विस्फोट हुआ था।










संबंधित समाचार