चीन की कोयला खदान में जबरदस्त विस्फोट, 22 मजदूर फंसे
चीन के पूर्वी प्रांत शानडोंग में एक कोयला खदान में जबरदस्त विस्फोट हुआ। इस घटना से वक्त खदान में 334 लोग काम कर रहे थे। पढ़ें, पूरी रिपोर्ट..
बीजिंग (चीन): चीन के पूर्वी प्रांत शानडोंग में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट में कम से कम 22 मजदूर फंस गये हैं, जिन्हें सुरक्षित निकाले की कोशिशें जारी है।
यह भी पढ़ें: जानिये.. विश्व के सबसे लंबे समुद्री पुल के बारे में, 24 अक्टूबर को होगा उद्घाटन
यह भी पढ़ें |
चीन के गैस फैक्ट्री में विस्फोट, 10 की मौत, 19 घायल
यह भी पढ़ें: उत्तरी नाइजीरिया में दो समुदायों में हिंसक झड़प.. 55 लोगों की मौत
इस कोयला खदान की मालिकाना हक की कंपनी चानदोंग एनर्जी ग्रुप कंपनी लिमिटेड के विशेषज्ञ झाई मिंगहुआ ने बताया कि घटना के समय खदान में 334 लोग काम कर रहे थे। इनमें से 312 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। (यूनीवार्ता)
यह भी पढ़ें |
कानपुर: सरिया फैक्ट्री में विस्फोट के कारण झुलसे कई मजदूर