विदेश मंत्री जयशंकर ने स्वीडन में भारत त्रिपक्षीय मंच में लिया हिस्सा

डीएन ब्यूरो

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वीडन की अपनी पहली यात्रा के दौरान सोमवार को भारत त्रिपक्षीय मंच के उद्घाटन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल)
विदेश मंत्री जयशंकर (फाइल)


स्टाकहोम: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने स्वीडन की अपनी पहली यात्रा के दौरान सोमवार को भारत त्रिपक्षीय मंच के उद्घाटन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर स्वीडन के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। स्वीडन वर्तमान में यूरोपीय संघ की परिषद की अध्यक्षता कर रहा है।

स्वीडन के अपने समकक्ष टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ जयशंकर ने त्रिपक्षीय मंच के उद्घाटन सत्र के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जिसमें भारत, यूरोप और अमेरिका से जुड़े मुद्दे भी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें | जयशंकर ने गुयाना में भारतीय कंपनी के परियोजना स्थल का दौरा किया

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ विदेश मंत्री टोबियास बिलस्ट्रॉम के साथ आज सुबह स्टाकहोम में भारतीय त्रिपक्षीय मंच में हिस्सा लिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ समकालीन मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर सकारात्मक बातचीत की।’’

इससे पहले स्वीडन के प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि था कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें व्यक्तिगत अभिवादन दिया।

यह भी पढ़ें | विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया लैटिन अमेरिका, कैरिबियाई देशों के साथ भारत के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत-स्वीडन संबंधों को मजबूत करने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की कद्र करते हैं।’’

जयशंकर यूरोपीय संघ (ईयू) एवं हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय मंच (ईआईपीएमएफ) की बैठकों में हिस्सा लेने स्टॉकहोम पहुंचे हैं।

 










संबंधित समाचार