Chaiti Chhath Special: कोरोना पर भारी पड़ी आस्था, बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ हुआ सम्पन्न

डीएन ब्यूरो

आस्था का महापर्व चैती छठ आज सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया है। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने घर में ही जल का संचय कर भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान कोरोना से पूरी दुनिया को बचाने की प्रार्थना की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

चैती छठ
चैती छठ


पटनाः बिहार में आज उदयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ सम्पन्न हो गया।

यह भी पढ़ें: यहां है मां चंडिका का चमत्कारी मंदिर, आंखों से जुड़ी हर परेशानी पल में हो जाती है दूर

यह भी पढ़ें | मां के हाथों से खाना खाकर भावुक हुए तेज प्रताप, फोटो शेयर मां के लिखी ये लाइन

बिहार में चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महापर्व 'चैती छठ' 28 मार्च से शुरू हुआ था। साल में दो बार चैत्र और कार्तिक महीने में शुक्ल पक्ष में महापर्व छठ व्रत होता है, जिसमें श्रद्धालु भगवान सूर्य की पूजा करते हैं। इस बार कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के कारण छठव्रतियों ने घरों में रहकर व्रत अनुशासन का पालन किया।

चैती छठ करती हुई महिला

छठपूजा के दूसरे दिन यानि की रविवार को व्रतियों ने खरना की पूजा की थी जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था। रविवार की शाम में व्रतियों ने चावल-गुड़ की खीर, रोटी या पूड़ी बनाकर फल-फूल से विधिवत पूजा कर भगवान भास्कर को भोग अर्पित किया और फिर खुद प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया और मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ पूजा संपन्न हो गई।

यह भी पढ़ें | YouTube पर धमाल मचा रहा है निरहुआ और आम्रपाली का नया गाना, अब तक देख चुके हैं लाखों लोग










संबंधित समाचार