पुणे में फर्जी सेना भर्ती रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के पुणे और निकटवर्ती सांगली जिले के युवा उम्मीदवारों को निशाना बनाते हुए चलाए जा रहे फर्जी सेना भर्ती रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (फाइल)
गिरफ्तार (फाइल)


पुणे: महाराष्ट्र के पुणे और निकटवर्ती सांगली जिले के युवा उम्मीदवारों को निशाना बनाते हुए चलाए जा रहे फर्जी सेना भर्ती रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सेना के दक्षिणी कमान की सैन्य खुफिया शाखा ने पुणे पुलिस की अपराध शाखा को सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर उम्मीदवारों से 90,000 से 4.5 लाख रुपये ऐठने वाले रैकेट की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

उन्होंने बताया कि रैकेट के कथित सरगना प्रमोद भीमराव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। यादव सांगली जिले के जाथ गांव का रहने वाला है और उस पर एक पुलिस कांस्टेबल से 16 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस तथा खुफिया विभाग के अधिकारियों ने उसके बैंक खातों में 46 लाख रुपये का पता लगाया है।

अधिकारियों ने कहा कि उम्मीदवारों को फर्जी काल लेटर और पहचान पत्र दिए जाते थे।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: राज्य परीक्षा परिषद की पूर्व आयुक्त शैलजा दराडे धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

एजेंसियों ने अपनी जांच में यह भी पता लगाया कि यादव एक पूर्व सैनिक का बेटा है और उसने मई में चौथी बार विवाह किया है। उसने परिवार से झूठ बोला कि वह सेना में काम करता है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में इस प्रकार की घटनाएं बढ़ रही हैं क्योंकि स्थानीय युवा सशस्त्र बलों में तथा अन्य सरकारी विभागों में नौकरी पाने के लिए लालायित है। रक्षा विभाग तथा पुलिस का प्रयास है कि युवा इस प्रकार के झांसे में नहीं आएं।

 










संबंधित समाचार