फर्जी भूटान शरणार्थी घोटाला: नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री बहादुर रायमाझी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के एक वरिष्ठ नेता बहादुर रायमाझी को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाले के संबंध में दो सप्ताह पहले अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद से वह फरार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूर्व उप प्रधानमंत्री बहादुर (फाइल)
पूर्व उप प्रधानमंत्री बहादुर (फाइल)


काठमांडू: नेपाल के पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं सीपीएन-यूएमएल के एक वरिष्ठ नेता बहादुर रायमाझी को रविवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। फर्जी भूटानी शरणार्थी घोटाले के संबंध में दो सप्ताह पहले अदालत द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किये जाने के बाद से वह फरार थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रायमाझी को काठमांडू से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण में बूढ़ा नीलकंठ इलाके से गिरफ्तार किया गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘बहादुर रायमाझी को आज (रविवार) गिरफ्तार कर लिया गया है। भूटान शरणार्थी घोटाले के संबंध में अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने के बाद से वह फरार थे।’’

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

रायमाझी भूटान शरणार्थी घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार होने वाले दूसरे बड़े नेता हैं।

इससे पहले पूर्व गृह मंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के प्रभावशाली नेता बाल कृष्ण खंड को बुधवार को भूटान शरणार्थी घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

इस घोटाले के तहत नेपाली नागरिकों को भूटानी शरणार्थी होने के फर्जी दस्तावेज बनाकर अमेरिका भेजा गया था।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में तीन सौ करोड़ की ड्रग्स के फरार अभियुक्त नेपाल भागते समय गिरफ्तार

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, एक ऑडियो टेप जारी किया गया था जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री देउबा की पत्नी आरजू राणा देउबा और खंड की पत्नी मंजू खंड पर इस घोटाले के पीड़ितों से लाखों रुपये लेने का आरोप है।

रायमाझी के बेटे संदीप को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके साथ ही फर्जी शरणार्थी घोटाला मामले में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 










संबंधित समाचार