गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 10 जालसाज गिरफ्तार, जानिये लोगों को कैसे बनाया जाता था निशाना
गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने के आरोप में एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है और तकनीकी सहायता प्रदान करने के नाम पर विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने के आरोप में एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर सेक्टर 43 के एक घर से संचालित किया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, 10 लैपटॉप, एक इंटरनेट मॉडम और 10 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें |
गुरुग्राम: विदेशियों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोंड़, सात लोग गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराध पूर्व थाने में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने बताया कि फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी बुधवार रात को मिली थी।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दीपक अगस्त 2022 से फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था और मनीष प्रबंधक के रूप में काम कर रहा था, जबकि अन्य को वेतन आदि के रूप में भुगतान दिया जा रहा था।
यह भी पढ़ें |
22 वर्षों से फरार अपराधी को गुरुग्राम से इस तरह किया गया गिरफ्तार
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) वरूण दहिया ने कहा कि वे ‘अमेजन’, ‘पेपाल’ और ‘ई बे’ जैसी कंपनियों से जुड़ी समस्याओं को हल करने का दावा करते थे और फिर तकनीकी सहायता और शिकायतों के निवारण के नाम पर वे उनके ‘सिस्टम’ में ऐप डाउनलोड कराते और ‘सिस्टम’ तक पहुंच हासिल कर लेते।
उन्होंने बताया कि निजी जानकारी, ‘सिस्टम’ हैक होने का खतरा और अकाउंट हैक होने का डर दिखाकर वे ग्राहक सेवा के नाम पर 100-500 अमेरिकी डॉलर ठग लेते थे।