Rihanna Holding Pakistan Flag: जानिये Rihanna के हाथों में पाकिस्तानी झंडे का सच, देखिये फोटोजो जो हो रही वायरल
देश में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद खासी सुर्खियों में आई अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) के हाथों में पाकिस्तानी झंडे की एक तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट में जानिये इस फोटो की हकीकत
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ देश में चल रहे किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के बाद खासी सुर्खियों में आई अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) फिर एक बार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। रिहाना के हाथों में पाकिस्तानी झंडे की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और पर कई तरह के कमेंट किये जा रहे हैं। हालांकि अब पाकिस्तानी झंडे वाली इस फोटो की वास्तविकता भी दुनिया के सामने आ गई है। इस तस्वीर के पीछे की असली तस्वीर भी सामने आ गई है।
सोशल मीडिया पर रिहाना (Rihanna Holding Pakistan Flag) की एक तस्वीर जमकर वायरल हुई, जिसमें वह पाकिस्तान का झंडा पकड़ी नजर आ रही हैं। हालांकि, उनकी इस फोटो को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है और सच भी दुनिया के सामने आ गया है। रिहाना की पाकिस्तानी झंडे वाली फोटो पूरी तरह गलत, फेक और काट-छांटकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई।
आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) द्वारा रिहाना की असली फोटो भी शेयर की गई, जिसमें वह वेस्टइंडीज का झंडा पकड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। यही असली तस्वीर है, जिसको एडिट करने के बाद रिहाना की छवि खराब करने के इरादे उनकी तस्वीर को वेस्टइंडीज के झंडे को बदलकर पाकिस्तानी झंडे के साथ दिखाया गया।
यह भी पढ़ें |
कनाडा के साथ कोरोना पर होने वाली बैठक में हिस्सा नहीं लेगा भारत, ये है वजह
जानकारी के मुताबिक वेस्टइंडीज के झंडे के झंडे वाली रिहाना की वास्तविक तस्वीर क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दौरान इंग्लैंड में खींची गई। उस समय रिहाना वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका का मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं और वेस्टइंडीज़ का समर्थन कर रही थी। ये मैच 1 जुलाई 2019 को इंग्लैंड में खेला गया था। तस्वीर का सच सामने आने के बाद रिहाना के फैंस में अब खुशी की लहर है।