सीबीआई दिल्ली से परिजनों को आया मोबाइल पर फोन, बेटे को छोड़ने की बात कहकर पैसों की डिमांड, जानें पूरा मामला
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के निवासी एक दंपत्ति को सीबीआई दिल्ली से फोन आया कि उसके लड़के को पकड़ लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नौतनवा (महराजगंज): थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 सरोजिनी नगर (बनैलिया मंदिर के सामने) निवासिनी अनुराधा पत्नी रामप्रसाद ने सोमवार को पुलिस को एक तहरीर दी।
तहरीर के माध्यम से अनुराधा ने बताया कि सोमवार की सुबह 10.34 बजे उनके वाटसअप नंबर +923024464130 से एक काल आई। मेरा 19 वर्षीय लड़का वैभव प्रताप राजीव गांधी फार्मेसी कालेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। फोन पर कहा गया कि मेरे लड़के को सीबीआई ने उठा लिया है।
यह भी पढ़ें |
फेसबुक पर पेंसिल पैकिंग के व्यवसाय से लाखों कमाने के दिखाए सपने, ऐंठ लिए रूपए, अब पीड़िता ने ली थाने की शरण
मुझे तुरंत बीस हजार रूपए गूगल पे करो नहीं तो आधे घंटे बाद तुम्हें पचास हजार रूपए देने पड़ेंगे। अगर ज्यादा होशियारी की तो अपने लड़के से हाथ भी धोना पड़ सकता है।
यह सुनकर अनुराधा सकते में आ गई। अनुराधा ने अपने पति रामप्रसाद को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें |
नौतनवा में मोबाइल पर बातचीत करने वाली लड़की रहस्यमयी तरीके से लापता, जानिये पूरा मामला
दोनों ने मिलकर एक तहरीर पुलिस को दी है। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को पीड़िता अनुराधा ने बताया कि इसको लेकर मैं काफी भयभीत हूं।