बंगाली अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद तापस पाल का निधन
बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद तपस पाॅल का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे।
मुंबई: बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद तपस पाॅल का मंगलवार तड़के दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 61 वर्ष के थे। प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक पॉल कुछ दिनों पहले मुंबई गए थे। वह तांत्रिका तंत्र की बीमारी से पीड़ित थे जिसके कारण उन्हें 28 जनवरी 2020 को बांद्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज तड़के तीन बजकर 35 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ें |
Bollywood News: फिल्मों की सफलता के लिए ज्योतिष नहीं बल्कि इन दो बातों पर विश्वास रखती हैं कियारा आडवाणी
यह भी पढ़ें: दोबारा शुरु किया जाएगा सीरिया का ये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
यह भी पढ़ें |
Bollywood Buzz: अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में हैं आयुष्मान खुराना
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक एक फरवरी को पॉल की हालत काफी खराब हो गयी थी और तब से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। पॉल वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर कृष्णानगर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर सांसद भी बने थे। दादर कीर्ति, भालोबासा भालोबासा, परबतप्रिया और साहेब उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में शामिल हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म अबोध में माधुरी दीक्षित के साथ भी काम किया था। पॉल के निधन से सिनेमा और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। (वार्ता)