मशहूर सिंगर लियाम पेन अस्पताल में भर्ती, दक्षिण अमेरिका के कार्यक्रम स्थगित, जानिये उनकी बीमारी के बारे में
ब्रिटेन के गायक लियाम पेन ने गुर्दे में गंभीर संक्रमण के बाद दक्षिण अमेरिका की अपनी आगामी यात्रा को स्थगित कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:
लॉस एंजिलिस: ब्रिटेन के गायक लियाम पेन ने गुर्दे में गंभीर संक्रमण के बाद दक्षिण अमेरिका की अपनी आगामी यात्रा को स्थगित कर दिया है।
सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वन डायरेक्शन बैंड के पूर्व कलाकार ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने के बाद दक्षिण अमेरिका में होने वाले अपने कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।
पेन ने अपने प्रशंसकों के लिए एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ''बड़े भारी मन से मैं आप सबको बता रहा हूं कि मेरे पास कोई विकल्प नहीं है और मुझे दक्षिण अमेरिका में होने वाले कार्यक्रमों को स्थगित करना होगा।''
यह भी पढ़ें |
नासा ने धरती पर मौजूद पानी का सर्वेक्षण करने के लिए नया मिशन किया शुरू, जानिये इसकी खास बातें
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गायक ने कहा, ''पिछले सप्ताह से, मैं गुर्दे में गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में हूं, यह ऐसा है जो मैं किसी के लिए नहीं चाहूंगा। चिकित्सकों ने कहा कि मुझे आराम करना है और ठीक होना है।''
उन्होंने वीडियो में कहा कि ठीक होने पर वह बड़े और अच्छे कार्यक्रम के साथ लौटेंगे।
वन डायरेक्शन द्वारा वर्ष 2015 में अनिश्चितकाल के लिए विश्राम पर जाने की घोषणा किए जाने के बाद पेन ने अकेले अपना करियर शुरू कर दिया था।
यह भी पढ़ें |
FILM: ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘कंतारा’ ऑस्कर की ‘रिमाइंडर’ सूची में शामिल
वह जेन मलिक, लुईस टॉमलिंसन, नियाल होरान और हैरी स्टाइल्स के साथ बैंड की मूल टीम का हिस्सा थे।