फरेन्दा में अधिवक्ताओं ने बिजनौर की घटना को लेकर सौंपा ज्ञापन

डीएन ब्यूरो

बिजनौर के जनपद न्यायालय में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने व प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित ज्ञापन एसडीएम फरेंदा को सौंपा।

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बिजनौर की घटना को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बिजनौर की घटना को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


फरेन्दा (महराजगंज): बिजनौर के जनपद न्यायालय में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने व प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन फरेंदा के अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्र के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम फरेंदा को सौंपा।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: संदिग्ध अवस्था में मिली 70 वर्षीय वृद्ध की लाश, जमीनी रंजिश को लेकर किया गया हमला

अपने दिए गए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज न होकर माफियाओं व अपराधियाें का राज है।

बिजनौर जिले में अपराधियाें द्वारा न्यायालय कक्ष में घुसकर सरेआम हत्या की गई है। जिससे प्रदेश में यह लगने लगा है कि अब न्यायालय भी सुरक्षित नहीं है तथा अपराधियाें के हौसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ें | Double Murder in Maharajganj: महराजगंज में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात, पुजारी और महिला की पीट-पीटकर हत्‍या










संबंधित समाचार