Maharajganj: दूसरे राज्यों से फरेंदा पहंचे मजदूर, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को सरकार द्वारा उनके घरों तक पहुंचाया जा रहा है। सोमवार को महाराष्ट्र, हैदराबाद और राजस्थान से कई लोग फरेंदा पहुंचे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
महराजगंजः दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने के लिए सरकार कई कोशिशें कर रही है। सोमवार को भी कई राज्यों से मजदूर वापस अपने घर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: छूट के साथ ही जिलाधिकारी की सख्त हिदायत, नहीं बनाई सामाजिक दूरी तो..
यह भी पढ़ें |
महराजगंज की बेटी ने लॉकडाउन में दिखाई प्रतिभा, बनाया इस काम में वर्ल्ड रिकॉर्ड
महाराष्ट्र, हैदराबाद और राजस्थान से 15 सरकारी बसों द्वारा फरेन्दा के जयपुर इंटर कॉलेज में 471 मजदूर सोमवार को पहुंचे हैं। इन मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान मौके पर कई डॉक्टर और उनकी टीम मौजूद है। जिन्होनें इन मजदूरों का परीक्षण किया है।
यह भी पढ़ें: शराब की दुकान खुलते ही लोगों की लगी लम्बी लाइनें, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने पर दुकानदारों पर हुई सख्त कार्यवाही
जांच के बाद मजदूरों को बसों द्वारा उनके ब्लॉक पर कवारेनटाईन के लिए भेजा गया। बाहर से आए मजदूरों को होम कवारेनटाईन रहने का निर्देश दिया गया है।