कोरोना लॉकडाउन के बीच फरेन्दा का सरकारी अस्पताल बना दलालों का अड्डा

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के फरेन्दा स्थित बनकटी सीएचसी कोरोना की जांच के नाम पर सवालों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: फरेन्दा इलाके के जो लोग भी बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आ रहे हैं उनकी जांच नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोरोना वायरस के कहर ने महराजगंज जिले को भी लिया अपनी चपेट में, 6 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें | Lockdown in Maharajganj: लॉकडाउन में निर्धारित मूल्य से अधिक दामों पर सामान बेचने पर दुकानदारों पर हुई सख्त कार्यवाही

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इलाके में सोशल मीडिया पर दो मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें सीएचसी के बरामदे में मुख्य गेट पर एक युवक मुंह पर मास्क लगाये बैठा है और इसके हाथ में टेंपरेचर नापने का उपकरण है, जब इसके पास कोई आ रहा है तो यह कह रहा है कि यहां पर सिर्फ टेंपरेचर नापे जाने की व्यवस्था है यदि आपको कोरोना वायरस की जांच करानी है तो बाहर जाकर निजी अस्पतालों में ढ़ाई सौ रुपये में जांच करायें। 

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: तबलीगी जमात में शामिल लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: हरियाणा से सरकारी बसों से फरेन्दा पहुंचे दिहाड़ी मजदूर

जांच कराने सीएचसी पहुंचे बड़ी संख्या में लोग घूमकर वापस जाते वीडियो में दिखायी दे रहे हैं। एक महिला अपने बेटे की जांच कराने आयी लेकिन निराश होकर वह वापस लौट गयी।










संबंधित समाचार