Nikita Murder Case: जानिये, सर्व समाज महापंचायत के बाद क्यों हुई आगजनी, तोड़फोड़ और पुलिस लाठीचार्ज

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद में निकिता हत्याकांड को लेकर आयोजित महापंचायत के बाद भारी बवाल मच और बेकाबू भीड़ ने जमकर बवाल मचाया। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट और जानिये आखिर क्यों मचा बवाल

पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में की शिरकत
पंचायत में आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में की शिरकत


नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे फरीदाबाद में रविवार को निकिता हत्याकांड को लेकर लेकर एक महापंचायत बुलाई गई थी। सर्व समाज महापंचायत के बाद गुस्साये लोग बेकाबू हो गये और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की। जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। आखिर क्यों मचा बवाल, पढिये डाइनामाइट न्यूज की यह रिपोर्ट

दरअसल महापंचायत में फैसला लिया गया कि 21 साल की नीकिता की हत्या मामले में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। बताया जाता है कि पंचायत में कुछ प्रदर्शनकारी भी पहुंचे थे। इस फैसले के बाद प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गये और उन्होंने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके अलावा तोड़फोड़ करने की भी खबरें हैं।

यह भी पढ़ें | Junagadh Violence: जूनागढ़ में भारी बवाल, पथराव, आगजनी में एक की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल, जानिये क्यों भड़की हिंसा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक महापंचायत में आसापास के गांव के लोगों के अलावा कुछ शरारती तत्व भी शामिल हो गये थे, जो जानबूझकर भीड़ को उकसाना चाहते थे। बताया जाता है कि ऐसे ही तत्वों ने सबसे पहले वहां अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी थी। पुलिस अब इन त्तवों की पहचान करने में जुटी हुई है। 

ऐसी भी जानकारी सामने आ रही है कि ये ही शरारती तत्व वहां ट्रालियों में भरकर पत्थर लाये थे और पंचायत के बाद कुछ लोगों ने नारेबाजी करने के साथ ही पत्थरबाजी भी शुरू कर दी। उग्र भीड़ ने बाद में फरीदाबाद-बल्लभगढ़ हाईवे को जाम कर दिया है। सभी प्रदर्शनकारी निकिता हत्याकांड में दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: प्रदर्शनकारियों ने बसों में लगाई आग-किया पथराव, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा

पुलिस अब उपद्रवियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
 










संबंधित समाचार